विदर्भ ने रचा इतिहास, पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल में पहुंचा

विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ ने महाराष्ट्र को 69 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। गुरूवार को वडोदरा में खेले गए इस मैच में विदर्भ ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। अब शनिवार को विदर्भ का सामना खिताबी मुकाबले में कर्नाटक से होगा।
बल्लेबाजों का जलवा, 380 रनों का विशाल स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ ने महाराष्ट्र के सामने 380 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया। टीम के लिए ध्रुव शौरी और यश राठौड़ ने पहले विकेट के लिए 224 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। ध्रुव ने 114 और यश ने 116 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने न सिर्फ शानदार शतक लगाए बल्कि टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। कप्तान करुण नायर ने अंत में ताबड़तोड़ नाबाद 88 रन बनाए। उन्होंने 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से महाराष्ट्र के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। जितेश शर्मा ने भी 33 गेंदों पर 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। विदर्भ ने आखिरी 7 ओवरों में 88 रन जोड़ते हुए अपना सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया।
गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की टीम 311 रन ही बना पाई। विदर्भ के गेंदबाजों ने हर मौके पर आक्रामकता दिखाई। दर्शन नलकांडे और नचिकेत भूते ने 3-3 विकेट झटके, जबकि पर्थ रेखाड़े ने 1 विकेट लिया। विदर्भ के गेंदबाजों ने महाराष्ट्र के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए।
फाइनल में खिताबी जंग
इस ऐतिहासिक जीत के साथ विदर्भ ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। शनिवार को वडोदरा में विदर्भ और कर्नाटक के बीच खिताबी जंग होगी। विदर्भ की टीम इस समय शानदार फॉर्म में है और टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है। ऐसे में क्या विदर्भ कर्नाटक को हराकर पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करेगा? यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है।

admin
News Admin