विजय हज़ारे ट्रॉफी: विदर्भ के बल्लेबाज की शतकों की बारिश, रिकॉर्ड फॉर्म से चैंपियंस ट्रॉफी का मिलेगा टिकट?

नागपुर: विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ टीम के स्टार बल्लेबाज करुण नायर जबरदस्त फॉर्म में हैं। अपनी रिकॉर्डतोड़ परफॉर्मेंस से उन्होंने क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा है। नायर ने रविवार को राजस्थान के खिलाफ नाबाद 112 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही विदर्भ ने विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।
करुण नायर ने इस सीजन में लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच शतक जड़े हैं, जिनमें से चार लगातार मैचों में आए हैं। राजस्थान के खिलाफ उनकी 82 गेंदों की पारी में 13 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। नायर ने लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार चार शतक जड़ते हुए कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल, श्रीलंका के कुमार संगकारा और दक्षिण अफ्रीका के अल्विरो पीटरसन की बराबरी कर ली है। लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार पांच शतक का रिकॉर्ड नारायण जगदीशन के नाम है, जिन्होंने 2022-23 के विजय हजारे ट्रॉफी में यह कारनामा किया था।
नायर लगातार शानदार प्रदर्शन
करुण नायर इस टूर्नामेंट में अब तक 6 पारियों में 664 रन बना चुके हैं और केवल एक बार आउट हुए हैं। उनकी औसत भी 664 की है, जो इस सीजन में उन्हें सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बनाती है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के खिलाफ नायर ने 112 रन, तमिलनाडु के खिलाफ नाबाद 111 रन और चंडीगढ़ के खिलाफ नाबाद 163 रन बनाए थे।
राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद
33 वर्षीय नायर ने 2016 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा था, लेकिन उसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि, मौजूदा लिस्ट ए फॉर्म और लगातार रन बनाते हुए उन्होंने एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद जताई है। अगस्त 2024 में उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि वे भारतीय टीम में दोबारा जगह बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
क्या रोहित की जगह ले पाएंगे नायर?
नायर की शानदार फॉर्म ने अब चयनकर्ताओं का ध्यान उनकी ओर खींच लिया है। विजय हजारे ट्रॉफी में उनकी लगातार परफॉर्मेंस ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या वे भारतीय टीम में बतौर ओपनर अपनी जगह बना सकते हैं? आने वाले मुकाबले और चैंपियंस ट्रॉफी का चयन इस सवाल का जवाब देंगा।

admin
News Admin