logo_banner
Breaking
  • ⁕ प्रशासन द्वारा समय पर लिया गया सुओ मोटो, राजुरा विधानसभा क्षेत्र में फर्जी मतदाता पंजीकरण को रोकने में सफल ⁕
  • ⁕ Nagpur: खापरखेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई; अवैध रेती तस्करी का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार ⁕
  • ⁕ नागपुर में 'I LOVE Muhammad' की दस्तक; ताजबाग इलाके में लगे बैनर, पुलिस जाँच शुरू ⁕
  • ⁕ Bhandara: विधायक के कार्यक्रम में बड़ा हादसा, गायन कार्यक्रम के दौरान मंच गिरा; विधायक नरेंद्र भोंडेकर और कई कार्यकर्ता नीचे गिरे ⁕
  • ⁕ विदर्भ में 1 से 5 अक्टूबर तक मूसलाधार बारिश का खतरा, IMD ने जारी किया 'येलो' अलर्ट; किसानों की चिंता बढ़ी ⁕
  • ⁕ ‘लाडली बहन योजना’ लाभार्थियों को तकनीकी अड़चनों का करना पड़ रहा सामना, ई-केवाईसी प्रक्रिया में समस्या से महिलाओं में नाराजगी ⁕
  • ⁕ राज्य में अतिवृष्टि से हुआ 60 लाख हेक्टेयर में लगी फसलों का नुकसान, मुख्यमंत्री ने कहा- अकाल के दौरान किये जाने वाले सभी उपाए किये जाएंगे लागु ⁕
  • ⁕ Gadchiroli: श्रीरामसागर जलाशय से भारी मात्रा में छोड़ा जा रहा पानी, गढ़चिरोली के सिरोंचा में बाढ़ आने की आशंका ⁕
  • ⁕ Yavatmal: यवतमाल के वणी में आदिवासी समाज का भव्य आरक्षण बचाव मोर्चा ⁕
  • ⁕ पश्चिम विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ का विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ में विलय, विधायक सुधाकर अडाबले ने निर्णय का किया स्वागत ⁕
National

विराट कोहली ने ODI में पूरे किए 14000 रन, ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाडी


दुबई: दुनिया के स्टार क्रिकेटर बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पिछले कई मैचों में उनका प्रदर्शन उनके अनुरूप नहीं रहा। हालांकि, इसके बावजूद कोहली क्रीज पर उतारते ही नए-नए कीर्तिमान बना लेते हैं। ऐसा ही कुछ दुबई में शुरू चैम्पियन ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हुआ। कोहली में मैच में जैसे 15 रन पुरे किये उन्होंने नया कीर्तिमान बना लिया। कोहली दुनिया में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाडी बन गए। इसके पहले केवल सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ही इतने रन बनाये है।

विराट कोहली दुनिया में तमाम क्रिकटरों में नंबर एक के खिलाडी हैं। कोहली जब मैच खेलने मैदान में उतारते हैं तो गेंदबाजों की बखिया उधड़ देते हैं। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला और खुलकर चलता है। रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। अपने स्वाभाव के अनुरूप कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार चला। इस दौरान कोहली ने जहां अपनी पुरानी फॉर्म पाई, वहीं उन्होंने नया कीर्तिमान भी बनाया। 

कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले मैच में एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 14 हजार रन पुरे कर लिए। कोहली ने अपनी पारी में जैसे ही 15 रन बनाये उन्होंने नया कीर्तिमान अपना नाम कर लिया। कोहली ने 298 मैच में 14 हजार रन बनाये। इसके पहले केवल सचिन तेंडुलकर और कुमार संगकारा ही एकदिवसीय क्रिकेट में इतने रन बनाये हैं। हालांकि, दोनों को इतने रन बनाने के लिए कोहली के मुकाबले कई और मैच खेलने पड़े थे।

सचिन तेंडुलकर को लगे थे 353 मैच 

कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर ने एक दिवसीय मैच में 14 हजार रन को पार किया है। तेंडुलकर ने वनडे क्रिकेट में 14,000 रन बनाने के लिए 353 मैच खेले थे।सचिन ने यह उपलब्धि 2001 में हासिल की। वह दुनिया और भारत के पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 14,000 रन का आंकड़ा पार किया। सचिन ने अपने पुरे करियर में 463 एक दिवसीय मैच खेले हैं, जिनमे 44.83 प्रतिशत की औसत के साथ 18,426 रन बनाये हैं। सचिन न केवल भारत बल्कि दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

सचिन के बाद कुमार संगकारा ने एक दिवसीय में 14 हजार रन बनाये हैं। संगकारा ने 380 मैच खेलकर 14 हजार बनाए। उन्होंने यह मील का पत्थर 2014 में पार किया और श्रीलंका के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। संगकारा ने अपने करियर में कुल 14,234 रन बनाए