तृतीयपंथी ने शादी के लिए इनकार किया बस इसलिए शादीशुदा युवक ने उसे जान से मारने की कोशिश की

वर्धा- शादी के लिए मना करने पर एक विवाहित युवक ने एक तृतीयपंथी को जाँच से मारने की कोशिश की,इस मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.मंगेश उर्फ़ बालू मनोहर सौरंगपते ऐसे इस विकृत युवक का नाम है.जो केलकरवाडी में रहता है.आरोपी युवक की एक तृतीयपंथी से क़रीबी थी.आरोपी तृतीयपंथी से शादी के लिए दबाव बनाने लगा.जबकि पीड़िता उसे यह कहते हुए समझा रही थी की तू शादीशुदा है तुझे दो बच्चे भी है इसलिए वो उसका पीछा छोड़ दे.लेकिन आरोपी समझने को तैयार नहीं था.घटना वाले दिन भी आरोपी तृतीयपंथी के पास पहुंचा और उस पर शादी का दबाव बनाने लगा.इस दौरान आरोपी ने तृतीयपंथी पर चाकू से हमला कर दिया। तृतीयपंथी ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई और रामनगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है.

admin
News Admin