8 दिन बाद मिला बुजुर्ग का शव

भिडी: समीपस्थ शिरपुर (होरे) का निवासी मारोती महादेव बावणे (78) पिछले आठ दिनों से घर से लापता था़ नदी तट पर उसके कपडे व चप्पल पायी गई थी़ नदी में डूबकर उसकी मौत का अनुमान जताया जा रहा था़ परंतु इसी बिच 26 नवम्बर की सुबह नदी तट से कुछ ही अंतराल पर उसका शव बरामद हुआ़ मृतक मारोती बावणे यह मछलिया पकडने का काम करते थे़ 19 नवम्बर की शाम 5.30 बजे वह नदी पर मछलिया पकडने के लिये गया था़ परंतु इसके बाद वापिस घर नहीं लौटा.
खोजबिन करने पर नदी तट पर उसके कपडे, चप्पल व कुछ सामग्री पायी गई़ नदी में डूबने से उसकी मौत का अनुमान जताया गया़ खोजबिन के बावजुद शव नहीं मिल पाया़ नदी तट से कुछ ही दूरी पर दुर्गंध फैली हुई थी़ इस दिशा में जाकर देखने पर मारोती बावणे का शव पडा दिखाई दिया़ सूचना मिलते ही देवली पुलिस मौके पर पहुंची़ पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल में भेजा गया़ मारोती बावणे रत्रि के समय रस्ता भटकने से दूसरी दिशा में चला गया़ रातभर ठंड में रहने के कारण उसकी मौत होने का अनुमान जताया गया़ प्रकरण में आगे की जांच देवली पुलिस कर रही है़

admin
News Admin