Wardha: नगर परिषद चुनाव से पहले अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 250 पेटी शराब जब्त, मुख्य आरोपी मौके से फरार
वर्धा: नगर परिषद चुनाव के लिए वर्धा शहर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। गुट सूचना के आधार रामनगर पुलिस ने हिंदमाता नगर क्षेत्र में यह कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने 250 पेटी शराब भी जब्त की।
वर्धा जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के हिंदनगर इलाके में पुलिस ने रात में छापा मारकर बनावट शराब का बड़ा कारखाना उजागर किया। इस कारवाई में पुलिस ने 250 पेटियों का भारी स्टॉक और शराब बनाने का सारा सामान जब्त किया।
नगरपालिका चुनाव की आड़ में इस साठे के इस्तेमाल को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। सवाल उठ रहे हैं कि यह शराब किसके लिए तैयार की जा रही थी और क्या इसका चुनाव में इस्तेमाल होने वाला था।
रामनगर पुलिस निरीक्षक अजय भुसारी के मार्गदर्शन में हुई इस कारवाई के बाद अवैध धंधे करने वालों में खलबली मच गई है। मुख्य सूत्रधार अभी फरार है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीमें काम कर रही हैं।
admin
News Admin