Wardha: आर्वी की सब्जी मंडी में नग्न युवक का तांडव; डंडे से पीट-पीटकर बुजुर्ग किसान की हत्या, दो अन्य गंभीर
वर्धा: वर्धा जिले के आर्वी शहर से आज सुबह एक बेहद सनसनीखेज और रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। शहर के व्यस्ततम इंदिरा भाजी मार्केट में एक 22 वर्षीय युवक ने नग्न अवस्था में आतंक मचाते हुए किसानों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य किसान जीवन और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।
बाजार में नग्न अवस्था में पहुंचा हमलावर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार सुबह जब इंदिरा भाजी मार्केट में किसानों और खरीदारों की भारी भीड़ थी, तभी आर्वी निवासी मथुरेश उर्फ मत्या लाडके (22 वर्ष) अचानक नग्न अवस्था में वहां पहुंचा। उसके हाथ में एक भारी लकड़ी का डंडा था। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उसने वहां अपनी उपज बेचने आए किसानों पर अंधाधुंध वार करना शुरू कर दिया।
बुजुर्ग किसान की दर्दनाक मौत
हमलावर के निशाने पर सबसे पहले 70 वर्षीय किसान संजय रामकृष्ण राउत आए। मथुरेश ने उनके सिर और शरीर पर डंडे से इतने जोरदार वार किए कि संजय राउत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद भी आरोपी नहीं रुका और उसने पास ही मौजूद रामराव महादेवराव वांगे (85 वर्ष) और शहज़ाद नामक किसानों पर भी जानलेवा हमला किया।
सेवाग्राम अस्पताल रेफर, बाजार में मची भगदड़
हमले के दौरान मंडी में चीख-पुकार मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। घायल रामराव और शहज़ाद को खून से लथपथ हालत में तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें वर्धा के सेवाग्राम अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
नागरिकों ने साहस दिखाकर पकड़ा, पुलिस जांच शुरू
वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी को वहां मौजूद कुछ साहसी युवाओं और नागरिकों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया। आर्वी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की मानसिक स्थिति संदिग्ध बताई जा रही है, जिसके चलते उसे मेडिकल जांच के लिए उप-जिला अस्पताल भेजा गया है।
admin
News Admin