Wardha: मकान से 25 हजार की नकद चुराई
वर्धा: तालाबंद मकान में सेंध लगाते हुए चोर ने 25 हजार की नकद चुराई़ उक्त मामला रामनगर थाना क्षेत्र के थुल लेआऊट में सामने आया़ प्राप्त जानकारी के अनुसार साधना देवराव गावंडे (45) यह 24 नवम्बर की रात्रि 9 बजे मकान को ताला जडकर विक्रमशिलानगर अपने बेटी के यहां सोने के लिये चली गई.
25 नवम्बर की सुबह घर लौटने पर मकान का दरवाजा खुला दिखाई दिया़ भितर प्रवेश करने पर बेडरुम की दोनो अलमारी खुली हुई थी़ सामग्री अस्तव्यस्त बिखरी पडी थी़ एक अलमारी के ड्रॉप में रखी 25 हजार की नकद गायब हुई थी़ प्रकरण में रामनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है़
admin
News Admin