Wardha: लूटपाट के आरोपी को दबोचा, कार सहित 7.14 लाख का माल जब्त
हिंगनघाट: लूटपाट को अंजाम देनेवाले आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा़ उससे कार सहित करिब 7 लाख 14 हजार 500 रुपयों का माल जब्त किया गया़ हिंगनघाट के माता मंदिर वार्ड निवासी ओमकार प्रभाकर वाकेकर नांदगांव से केटर्स का पेमेंट लेकर दुपहया से लौट रहे थे.
आंबेडकर स्कूल चौराहे के समीप सफेद रंग की कार से उतरे व्यक्ती ने उन्हें हाथ दिखाकर रोक लिया. पश्चात उसने कार से रॉड निकाल कर वाकेकर सर जबरण 1 हजार की नकद व मोबाईल जिसकी कींमत 13 हजार 500 रुपए छीन लिये़ पश्चात कार से जाम की दिशा में निकल गया़ प्रकरण में हिंगनघाट पुलिस में शिकायत दर्ज की गई़ पश्चात टीम ने लूटेरे की तलाश शुरु कर दी.
खुपिया जानकारी के आधार पर सेलू तहसील के बोरखेडी-कला निवासी आकाश पुरुषोत्तम चव्हाण (26) को हिरासत में लिया़ पूछताछ में उसने लूटपाट की कबूली दी. पुलिस ने उससे मोबाईल, नकद व कार क्रं. एमएच 40 एआर 2225 ऐसा कुल 7 लाख 14 हजार 500 रुपयों का माल जब्त किया गया.
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डा़ सागर कवडे, डीवायएसपी दिनेश कदम के मार्गदर्शन में समुद्रपुर के थानेदार प्रशांत काले के निर्देश पर डीबी दल के विवेक बनसोड, पंकज घोडे, प्रशांत वाटखेडे, सागर सांगोले, साइबर सेल के दिनेश बोथकर, अक्षय राऊत ने अंजाम दिया. आगे की जांच पीएसआय सोमनाथ टापरे कर रहे है़
admin
News Admin