वर्धा में खास क़िस्म की इल्ली का क़हर जिसके काट लेने पर होता है असहनीय दर्द

वर्धा-वर्धा जिले में खास किस्म की इल्ली किसानों के लिए दर्द का सबब बन गयी है.यह इल्ली अगर इंसानी शरीर को काट दे तो बेइंतहा दर्द देती है.देवली तहसील के भिड़ी में राजू होने नामक किसान 16 सितंबर के दिन भांडापूर में अपने खेत में घांस काट रहे थे.इसी दौरान एक इल्ली ने उन्हें काट दिए इसके बाद राजू दर्द से कराहने लगे.कुछ इसी तरह का वाकया
तलणी खंडेराव के किसान को भी इसी तरह की एक इल्ली ने काटा था.इस किसान की हालत तो कुछ इस तरह की हो गयी की उसे इलाज के लिए
सावंगी मेघे अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ गयी.फ़िलहाल खेती किसानी के दिन है इसलिए कृषि विभाग ने किसानों को इस खास किस्म की इल्ली से बचकर रहने की सलाह दी है.
मराठी में ( घोणसळी) कही जाने वाली इस इल्ली का वैज्ञानिक नाम
स्लग कॅटरपिल्लर है जो सामान्यतः गन्ने के खेत में पायी जाती है.इसका रंग पीला-हरा होता है.अगर इसने किसी इंसान को काट दिया तो असहनीय दर्द होता है.इसमें किसी अंग के बधिर हो जाने की भी संभावना होती है.कृषि विभाग के मुताबिक इस इल्ली से डरने के बजाये सचेत रहने की जरूरत है.

admin
News Admin