Flood: 1.64 लाख हेक्ट. की फसल पर संकट; बारिश के आसार, किसानों का टेन्शन बढा

वर्धा. प्राकृतिक आपदा से जिले का किसान टूट चुका है़ खरिफ में किसानो ने 4 लाख 18 हजार हेक्टयर में बुआई की थी़ परंतु जुलाई व अगस्त में हुई अतिवृष्टि से करिब 2 लाख 54 हजार हेक्टयर की फसल चौपट हो गई है. परिणामवश शेष फसल हात लगे, ऐसी उम्मीद किसानों को हैं. परंतु फिर से बारिश के आसार होने के कारण बचिकुची 1 लाख 64 हजार हेक्टयर की फसल पर भी खतरा मंडरा रहा है. इसके चलते किसानों की चिंता और बढ गई है.
बता दें कि, जिले में खरिफ मौसम में करिब 4 लाख 18 हजार 912 हेक्टयर में बुआई की गई थी़ इसमें कपास का क्षेत्र 2 लाख 27 हजार 622.91 हेक्टयर, सोयाबीन 1 लाख 31 हजार 33 हेक्टयर, तुअर 58 हजार 564 हेक्टयर, जवार 302.80 हेक्टयर सहित मका, तील, मुंग, उडद आदि फसलो का भी इसमें समावेश था़ बारिश की लेटलतिफी के कारण बुआई का कार्य अटका पडा था. परंतु जैसे तैसे किसानों ने बुआई निपटा ली.
इसके बाद जुलाई के पहले सप्ताह में जिले में धुआंधार बारिश हुई़ लगातार 19 सितम्बर तक हुई बारिश से कई बार अतिवृष्टि दर्ज की गई़ इसमें बोये गये बीज, फसल चौपट हो गई़ बडी मात्रा में फसल योग्य जमीन भी बह गई़ इस प्राकृतिक करिब 2 लाख 54 हजार 94.4 हेक्टयर क्षेत्र की फसल चौपट हो गई़ इसमें जिले के 2 लाख 32 हजार 646 किसान प्रभावित हुए़ इसकी अंतिम रिपोर्ट सरकार की ओर भेजी गई है.
राशी भी मंजूर हुई हैं, परंतु यह मदद अब तक किसानों के बैंक खातो में जमा नहीं हो पायी है़ बिच के दिनों में बारिश ने राहत देने से बचिकुची 1 लाख 64 हजार हेक्टयर की फसल बचाने में किसान जुटे हुए थे़ महंगी दवाई का छिडकांव कर फसल को बिमारी व इल्ली से बचाया़ परंतु गत कुछ दिनों से फिर रुक रुक कर बारिश होने के कारण शेष फसल भी संकट में आ गई है.
किसानों पर आर्थिक संकट
आपदा के कारण किसान पहले ही टूट चुका है़ शेष फसल से कुछ हात लगेगा, ऐसी उम्मीद उन्हें थी़ परंतु उनकी उम्मीदो पर पानी फिर गया है़ राहत निधी भी अब तक जमा नहीं हुई है़ इससे जिले का किसान पुर्णत: आर्थिक रुप से टूट चुका है़ आगामी रबी मौसम की तैयारी कैसे करें, यह गंभीर प्रश्न किसानों के सामने खडा है.
मौसम ने बदली करवट
पिछले कुछ दिनों से मौसम अपने रंग बदल रहा है़ इससे रुक रुक कर बारिश हो रही है़ रविवार को दिनभर बदरिला मौसम छाया रहा़ कुछ ठिकाणों पर हलकी बारिश भी हुई़ मौसम विभाग ने भी 12 अक्टूबर तक जोरदार बारिश के आसार जताये है.

admin
News Admin