292.67 करोड फसल कर्ज का लक्ष्य, 1 नवम्बर से शुरु होगा वितरण
- रबी मौसम पर टीकी किसानों की उम्मीदे
वर्धा. कृषि विभाग ने रबी मौसम के लिये नियोजन शुरु किया है़ अतिवृष्टि के कारण खरिफ की फसल बर्बाद हो गई़ ऐसे में रबी मौसम को लेकर किसानों की उम्मीदे टीकी है़ रबी के लिये इस बार 292.67 करोड रुपये के फसल कर्ज वितरण का लक्ष्य रखा गया है़ कर्ज वितरण की प्रक्रिया 1 नवम्बर से शुरु होने की संभावना है़ फलस्वरुप जिले का किसान रबी मौसम की तैयारियों में लग गया है.
पिछले कुछ वर्षो से जिले का किसान सुलतानी व असमानी संकटो का सामना कर रहा है. इल्ली, विभिन्न बिमारियां व अत्याधीक बारिश के कारण फसल चौपट हो रही है़ इस बार खरिफ में करिब 4 लाख 18 हजार हेक्टयर में फसल की बुआई हुई थी़ परंतु जुलाई व अगस्त माह में हुई अतिवृष्टि के कारण लाखो हेक्टयर क्षेत्र की फसल चौपट हो गई़ इसी के साथ किसानों की उम्मीदे भी टूट गई़ सरकार ने मुआजे की घोषणा की़ जिला प्रशासन को नुकसान भरपाई की राशी भी प्राप्त हुई है.
शीघ्र ही उक्त अनुदान किसानों के बैंक खातो में जमा किया जाएंगा़ परंतु लागत खर्च भी न निकलने के कारण किसान आर्थिक संकट में घिर गया है़ खरिफ में नेशनलाईज बैंको को 877.33 करोड फसल कर्ज वितरण का लक्ष्य दिया गया था़ बैंको ने करिब 51 हजार 826 हजार किसानों को 659.41 करोड का फसल कर्ज वितरित किया़ जो गत वर्ष की तूलना में अधिक बताया गया.
खरिफ में लक्ष्य की तूलना में 75.16 प्रश कर्ज का वितरण हुआ़ परंतु अतिवृष्टि के कारण फसल चौपट होने से अब यह कर्ज कैसे चुकाये? रबी मौसम का खर्च कैसे उठाये? इसे लेकर जिले का किसान चिंता में डूब गया है़ इस बार रबी मौसम के लिये सभी बैंको को 292.67 करोड के फसल कर्ज वितरण का लक्ष्य दिया गया है़ कर्ज वितरण की प्रक्रिया नवम्बर से आरंभ होने की संभावना है.
1.80 लाख हेक्टयर में बुआई
इस बार रबी मौसम में 1 लाख 80 हजार हेक्टयर क्षेत्र में बुआई का नियोजन है़ इसमें 1 लाख 13 हजार 690 हेक्टयर में चना, 59 हजार 780 हेक्टयर में गेहू, 4 हजार 150 हेक्टयर में मूंगफल्ली की बुआई की जाएगी़ ऐसे बीज, खाद व जरुरी चिजे पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के लिये कृषि विभाग ने तैयारिया शुरु कर दी है.
गत वर्ष 290 करोड का वितरण
उल्लेखनिय हैं कि, 2021-22 में खरिफ की तूलना रबी मौसम में कर्ज वितरण का प्रतिशत अच्छा रहा़ गत वर्ष रबी में 299 करोड का लक्ष्य दिया गया था, इसमें 290 करोड का कर्ज वितरीत हुआ था़ वहीं वर्ष 2022-23 के लिये बैंको को 292.67 करोड का लक्ष्य दिया गया है़
admin
News Admin