Wardha: नागपुर से सूरत जा रही बस हुई दुर्घटना का शिकार, कोई हताहत नहीं

वर्धा: नागपुर से सूरत जारही आदि ट्रेवल्स की बस रविवार रात को दुर्घटना का शिकार हो गई। यह हादसा रविवार रात तलेगांव के पास चिस्तूर गांव में हुआ। गनीमत रही की इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। सामने से आती गाड़ी को बचने के दौरान यह हादसा होने की बात शुरुआती जांच में सामने आई है। बस में पैतीस यात्री सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार रात को बस नागपुर से सूरत जाने के लिए निकली थी। जैसे ही बस चिस्तूर गांव के पास पहुंची तो सामने आती एक गाडी को बचाने के चक्कर में साइड में खड़े एक पानठेले को टक्कर मार दी। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुई। ग़नीमतं यह रही कि कोई जनहानि या चोट नहीं आई, लेकिन यात्रियों में दहशत का माहौल देखा गया। जब तक तालेगांव पुलिस थाने का अमला मौके पर पहुंचता तब वहां मौजूद नागरिकों ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

admin
News Admin