logo_banner
Breaking
  • ⁕ 2 दिसंबर को होगी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग, 3 दिसंबर को मतगणना, राज्य चुनाव आयोग ने की घोषणा ⁕
  • ⁕ गरीब बिजली उपभोक्ताओं को 25 साल तक मिलेगी मुफ्त बिजली, राज्य सरकार की स्मार्ट योजना के लिए महावितरण की पहल ⁕
  • ⁕ उद्धव ठाकरे और चंद्रशेखर बावनकुले में जुबानी जंग; भाजपा नेता का सवाल, कहा - ठाकरे को सिर्फ हिंदू ही क्यों नजर आते हैं दोहरे मतदाता ⁕
  • ⁕ ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1 करोड़ 8 लाख की ठगी, साइबर पुलिस थाने में मामला दर्ज ⁕
  • ⁕ Amravati: दरियापुर-मुर्तिजापुर मार्ग पर भीषण दुर्घटना, तेज गति से आ रही कार की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत ⁕
  • ⁕ Kamptee: रनाला के शहीद नगर में दो माह के भीतर एक ही घर में दूसरी चोरी, चोर नकदी व चांदी के जेवरात लेकर फरार ⁕
  • ⁕ Yavatmal: भाई ने की शराबी भाई की हत्या, भतीजा भी हुआ गिरफ्तार, पैनगंगा नदी के किनारे मिला था शव ⁕
  • ⁕ जिला कलेक्टरों को जिला व्यापार में सुधार के लिए दिए जाएंगे अतिरिक्त अधिकार ⁕
  • ⁕ Amravati: अमरावती जिले में नौ महीनों में 60 नाबालिग कुंवारी माताओं की डिलीवरी ⁕
  • ⁕ विश्व विजेता बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया ⁕
Wardha

Wardha: फर्जी वैवाहिक संस्था का पर्दाफाश, पुलिस ने आरोपी युवती पर FIR किया दर्ज


वर्धा: विवाह जोडने के नाम पर चलायी जा रही फर्जी वैवाहिक संस्था का साइबर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया़ प्रकरण में सुदर्शनगर से पुलिस ने सामग्री जब्त कर युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।आरोपी युवती का नाम वैष्णवी अनिल देशमुख (25) बताया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक को विवाह संस्था के नाम से फोन आया़ संस्था ने युवक को एक लडकी की फोटो व बायोडाटा भेजा। दो माह बाद युवक को दूसरी संस्था से फोन आया। उन्होंने भी उसी लडकी की फोटो भेजी़ किन्तु बायोडाटा अलग था। संदेह आने पर युवक ने साइबर पुलिस से संपर्क कर जानकारी दी। युवक को जिस क्रमांक से फोन आया उसकी जांच करने पर उक्त नंबर ज्ञानेश्वरनगर निवासी प्रणय लडके के नाम से दर्ज था। उसका लोकेशन सुदर्शननगर पिपरी (मेघे) बताया गया़ पुलिस ने कुछ डमी ग्राहको के जरिये बारिकी से जांच करने पर उक्त संस्था फर्जी होने की बात स्पष्ट हुई।

पश्चात पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में साइबर सेल के एपीआय संदीप कापडे, कर्मचारी निलेश कट्टोजवार, दिनेश बोथकर, विशाल मडावी, अंकित जिभे, शाहिन सय्यद, स्मीता महाजन ने फर्जी वैवाहिक संस्था पर छापा बोल दिया। उक्त मकान अमोल गोहो का था़ उनके यहां अनिल देशमुख किराये से निवासीत थे। भितर प्रवेश करने पर तीन लडकिया व एक महिला पायी गई़ उनकी बेटी वैष्णवी मंगलम विवाह संस्था चलाती हैं, ऐसा बताया गया़ वैष्णवी यह लोगो की फर्जी प्रोफाईल तैयार कर ग्राहको को भेजती थी। 

इसके ऐवज में उनसे बैंक खाते में पैसे मंगवाये जाते थे़ वैष्णवी ने इस काम के लिये चार लडकियों को काम पर रखा था़ ग्राहकों से 1 हजार, 2 हजार अथवा 3 हजार रुपये का पैकेज देकर बायोडाटा भेजा जाता था। पुलिस ने मौके से कम्प्युटर, एक लेपटॉप, 7 मोबाईल, विविध कंपनी के 5 सीमकार्ड जब्त करने की जानकारी है। प्रकरण में वैष्णवी देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है़ प्रकरण में रामनगर पुलिस आगे की जांच कर रही है।