Wardha: वर्धा में आग लगने से 5 टिप्पर जलकर खाक

वर्धा: जिले के सावंगी फ्लाईओवर के पास रात के समय में एक टिप्पर में आग लग गई जिससे पांच टिप्पर जलकर खाक हो गए. गनीमत रही इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
घटना सावंगी इलाके में फ्लाईओवर के पास हुई. इसकी जानकारी वर्धा और देवली के दमकलकर्मियों को दी गई जिन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई.
बताया जा रहा है कि बैटरी शॉर्ट सर्किट के कारण टिप्पर में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि अन्य चार टिप्पर भी आग की चपेट में आ गए. पांचों टिप्पर पूरी तरह जल गये.
बताया जा रहा है कि यह नागथाना क्षेत्र के यादव का टिप्पर है. आग से कोई जनहानि नहीं हुई. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन ने जांच के आदेश दिये हैं.

admin
News Admin