डीजी लाकर के प्रति उदासिनता; शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मियों को दिया आदेश

वर्धा: विभिन्न जानकारी अपडेट रखने के लिए आधुनिक तकनिक के उपयोग से आसानी हो रही है़ जिससे सभी स्कूलों के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को प्रतिदिन कामकाज के लिए अब डीजी लॉकर का उपयोग करने का आदेश शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया था़ किंतु, अभी भी डीजी लाकर के उपयोग को लेकर उदासिनता दिखाई दे रही है।
विभिन्न प्रकार की मोबाईल तकनिक का उपयोग प्रतिदिन सभी करते है। जिससे केंद्र सरकार ने तैयार किए विभिन्न एप में से एक डीजी लाकर यह अपने वैयक्तीक कागजात सुरक्षित रखने व जब जरूरत पडेगी तब उपयोग के लिए विकसित किया गया़ शिक्षा विभाग ने शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को इसका उपयोग करने की सुचना दी है। जादा उपयोग बढने पर कागज पर होनेवाला खर्च भी कम होगा। जिससे डिजी लाकर का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। किंतु, अभी भी स्कूल व कार्यालयीन कामकाज में डीजी लाकर का उपयोग काफी कम होने की बात सामने आ रही है।
1 जीबी तक डाटा कर सकते है जमा
इस डीजी लॉकर में सरकार की ओर से ऑनलाईन सेवा उपलब्ध होनेवाले कागजात डाउनलोड कर अपने डीजी लाकर एप खाते में सेव करने की सुविधा है़ इस एप में 1 जीबी तक डाटा स्टोअर किया जा सकता है़ साथ ही जब जरूरत पडे तब इसे डाउनलोड भी कर सकते है़ इस प्रमाणपत्रों की मुल प्रत साथ में रखने की जरूरत नहीं पडेगी़ क्यों की ऑनलाईन डाउनलोड किए जानेवाले कागजातों को केंद्र सरकार के सुचना तकनिकी कानुन अंतर्गत ओरीजनक कागजात का दर्जा प्राप्त है।
यह कागजात रख सकते है
पैनकार्ड, वाहन चलाने का लाइसंस, वाहन पंजियन प्रमाणपत्र, कोविड टिकाकरण प्रमाणपत्र, विविध शैक्षणिक प्रमाणपत्र, विभिन्न प्रशिक्षण के प्रमाणपत्र, प्रशस्तीपत्र, वेतन प्रमाणपत्र, शैक्षणिक कागजात डीजी लाकर में रखने की सुविधा उपलब्ध है़ यह एन नि:शुल्क होने से आम नागरिक ही जादा से जादा इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे है़

admin
News Admin