एसटी बस ने बाइक को मारी टक्कर,बुजुर्ग समेत दो की मौत

वर्धा- राष्ट्रीय महामार्ग पर कारंजा से एक किलोमीटर अंतर पर पांडे पेट्रोल के पास एक एसटी बस ने बाइक को टक्कर मार दी.इस हादसे में बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत हो गयी.घटना मंगलवार दोपहर चार बजे के आसपास की है.महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल की बस क्रमांक 13 C.V 8332 शेगांव से ब्रम्हपुरी के लिए जा रही थी.इसी दौरान विपरीत दिशा से पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक MH31-5798 को बस ने टक्कर मार दी.इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार 70 वर्षीय रामदास देवाची भलावी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि 40 वर्षीय प्रल्हाद देवराव यूनाते गंभीर रूप से जख्मी हो गया.जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वह उसकी मौत हो गयी.मोटरसाइकिल में सवार दोनों लोग कारंजा में कृषि अधिकारी के पास संतरा परमिट के लिए जा रहे थे.

admin
News Admin