Wardha: दुपहिया हादसे में 1 मृत, 2 गंभीर

वर्धा: नागपुर से अमरावती की ओर जा रही दुपहिया अनियंत्रित होकर डिवायडर से जा टकराई़ इस भिषण हादसे में एक की मौत हुई तो दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए़ जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर दुपहिया क्रं एमएच 49 बीयू 4637 से तीन युवक दशक्रिया के लिए नागपुर से अमरावती की ओर जा रहे थे.
तलेगांव स्थित सत्याग्रही घाट में ट्रिपल सिट दुपहिया अनियंत्रित होकर बैरिकेट्स पर जा टकराई़ इसमें नागपुर के कैलासनगर निवासी प्रशांत प्रभाकर वानखेडे (34) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई़ जबकि मनिष बाबुल (34) व विशाल ताराचंद गेडाम (29) गंभीर रुप से घायल हुए़ उन्हें तुरंत आर्वी के उपजिला अस्पताल में दाखील करवाया़ सूचना मिलते ही तलेगांव पुलिस मौके पर पहुंची़ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी गई़

admin
News Admin