Wardha: मालवाहू की दुपहिया को टक्कर 1 मृत, एक गंभीर

वर्धा: तेजरफ्तार मालवाहू ने सामने से आ रही दुपहिया को टक्कर मार दी. इसमें दुपहिया सवार एक की मौत हुई तो अन्य एक गंभीर रुप से घायल हुआ़ उक्त हादसा आर्वी मार्ग पर इस्सार पम्प के पास घटा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रसुलाबाद निवासी अमोल गुलाब शिरसोदे यह अपने मीत्र शफाउद्दिन हमिउद्दिन काजी के साथ दुपहिया क्रमांक एमएच 32 एजी 3040 से पुलगांव से रसुलाबाद की ओर आ रहे थे. इस्सार पेट्रोलपम्प समीप विरुध्द दिशा से आ रहे मालवाहू क्रमांक एमएच 32 क्यू 5485 ने उनकी दुपहिया को टक्कर मार दी. इसमें दोनो निचे गिर गये. अमोल शिरसोदे को गंभीर चोटे पहुंचने से उसकी मौत हो गई़ घायल शफाउद्दिन काजी पर इलाज शुरु है. प्रकरण में पुलगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जाच शुरु कर दी है.

admin
News Admin