Wardha: दहशत फैला रहे 2 अरेस्ट

वर्धा. सार्वजनिक ठिकाण पर हाथ में चाकू लेकर मूक्त विचरण कर रहे दो लोगो को पुलिस ने दबोचा़ इस कार्रवाई को बोरगांव मेघे में अंजाम दिया गया़ हिरासत में लिये युवको का नाम ऋतिक सुनिल गुरनुले (21) व किशोर वसंत मडावी (22) बताया गया़ दोनो को अलग अलग जगहो से पकड कर उनसे चाकू जब्त किये गये़ जानकारी के अनुसार ऋतिक गुरनुले यह चांदनी चौक पानी की टाकी परिसर में चाकू लेकर घूम रहा था।
यह बात पता चलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे हिरासत में ले लिया़ दूसरी ओर किशोर मडावी यह सत्येश्वर लॉन परिसर में चाकू का धाक दिखाकर लोगो में दहशत फैला रहा था़ इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची़ उसे हिरासत में लेकर चाकू जब्त कर लिया गया़ दोनो के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी गई़

admin
News Admin