Wardha: अलग-अलग हुई दुर्घटनाओं में 2 की मौत, 2 घायल

वर्धा: पुलगांव व सेवाग्राम थानाक्षेत्र में घटे अलग अलग हादसो में 2 लोगो की मौत हुई तो दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए़ प्राप्त जानकारी के अनुसार वाशिम जिले के कारंजा लाड निवासी अविनाश किसन उगले अपने चचेरे भाई राम दिवाकर उगले के साथ दुपहिया क्रमांक एमएच 37 वाय 3924 से वर्धा की ओर आ रहे थे. मंगलवार की दोपहर मलकापुर बोदड समीप विरुध्द दिशा से आ रही तेजरफ्तार अज्ञात कार ने उनकी दुपहिया को टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि, इसमें अविनाश व राम दोनो निचे गिर गये़ हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया़ गंभीर रुप से चोटील अविनाश ने मौके पर ही दम तोड दिया़ वह राम को उपचारार्थ अस्पताल में दाखील करवाया़ प्रकरण में पुलगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी।
दुपहिया को मालवाहू की टक्कर
दूसरा हादसा मदनी ढोला वझर नाले की पुलिया पर घटा़ इसमें मालवाहू की टक्कर में दुपहिया सवार की मौत हुई़ जानकारी के अनुसार विकास भाऊराव शिंदे अपनी पत्नी सपदा शिंदे को लेकर दुपहिया क्रमांक एमएच 32 एम 9860 से पिंपलगांव की ओर जा रहे थे. ढोला वझर नाले की पुलिया पर गलत दिशा से आ रहे मालवाहू क्रमांक एमएच 32 क्यू 1781 ने दुपहिया को टक्कर मार दी.
इसमें विकास व सपदा निचे गिर गये़ विकास शिंदे के सिर व छाती में गहरी चोट पहुंचने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई़ हादसा घटते ही ग्रामीण व सेवाग्राम पुलिस मौके पर पहुंचे़ घायल को अस्पताल में दाखील करवाया गया़ प्रकरण में सेवाग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी.

admin
News Admin