Wardha: जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग से अत्याचार, दूष्कर्मी के खिलाफ FIR दर्ज

वर्धा: घर में अकेली किशोरी पर जान से मारने की धमकी देकर जबरण अत्याचार किया गया. उपरोक्त मामला खरांगणा पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आते ही खलबली मच गई. पुलिस ने दूष्कर्मी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय किशोरी अपने घर में अकेली थी़ उसकी माँ अपनी तीन बेटियों को लेकर विवाह समारोह के लिये बाहरगांव गई थी. इसी बात का लाभ आरोपी प्रतिक वाघमारे (24) पीडिता के घर गया. जहां उसने पीडिता पर जबरण अत्याचार किया। इस बारे में किसी से कुछ कहने पर पीडिता को जान से मारने की धमकी दी़ इसके बाद भी आरोपी ने डराधमकाकर पीडिता पर अत्याचार किये़ डर के मारे वह यह बात किसी को नहीं बात रही थी़ पश्चात पीडिता कुछ दिनों के लिये होस्टल में रहने चली गई.
जहां उसे पेट में काफी तकलिफ हो रही थी. इलाज के लिये वह अस्पताल में दाखील हुई़ बेटी को देखने परिवार के सदस्य भी अस्पताल में पहुंचे। जहां पीडिता को विश्वास में लेकर पुछताछ करने पर पीडिता ने आपबिती कथन की. आरोपी ने पीडिता 1 मार्च 2022 से 18 जनवरी 2023 तक पीडिता का यौन शोषन किया़ यह बात प्रकाश में आते ही परिजन पीडिता को लेकर सिधे खरांगणा थाने में पहुंचे़ जहां शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रतिक वाघमारे के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है.

admin
News Admin