Wardha: बंद मकान से 4.50 लाख का माल उडाया

वर्धा. तालाबंद मकान को निशाना बनाते हुए चोरो ने नकद व सोनेचांदी के आभूषण ऐसा कुल 4 लाख 50 हजार रुपयों का माल उडाया़ उक्त वाकिया शहर के सुदामपुरी वार्ड में सामने आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रं.6 निवासी सुर्यकांत जानराव जीतरार (70) यह 18 अक्टूबर की शाम 6 बजे पत्नी के साथ नागपुर अपने दामाद के यहां गये थे़ उनकी पत्नी नागपुर में रुकी़ जबकि सुर्यकांत जीतरार दामदा के साथ वापिस घर लौट़ उस समय दरवाजा खुला दिखाई दिया़ भितर प्रवेश करने पर लकडी अलमारी खुली हुई थी।
लॉकर में रखी 20 ग्रैम सोने की चेन कींमत 60 हजार रुपये, सोने की अंगुठी कींमत 15 हजार रुपये, नकद 50 हजार रुपये, मंगलसूत्र कींमत 30 हजार रुपये, कान की बाली, सोने के सिक्के, लोहे की अलमारी में रखी 1 लाख 25 हजार की नकद, चांदी के सिक्के, बाजू के अलमारी में रखी 75 हजार की नकद व अन्य आभुषण ऐसा कुल 4 लाख 49 हजार 800 रुपये के माल पर चोरो ने हाथ साफ किया था।चोरी की खबर फैलते ही परिसर में खलबली मच गई़ शहर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची़ डॉग स्कॉड ने भी परिसर का मुहायना किया़ प्रकरण में शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है़

admin
News Admin