Wardha: भालू के हमले में किसान घायल

वर्धा: कारंजा तहसील सिंधिविहिरी के वन मंडल से सटे खेत में काम करते समय किसान पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया. घटना 13 नवंबर की शाम 4.30 बजे के बीच की है. घायल किसान का नाम मारोती युवनाते उम्र 45 वर्ष है.
जानकारी मिली तो भालू के साथ दो चूजे भी थे। सिंधिविहिरी के समाजसेवी सम्राट ठाकुर ने इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच गए. वहीं घायल को ग्रामीण अस्पताल करंजा में भर्ती कराया गया और आगे के इलाज के लिए नागपुर शिफ्ट कर दिया गया. घायलों को आर्थिक मदद दी गयी.

admin
News Admin