Wardha: तालाबंद मकान में सेंध 60 हजार का माल चुराया

वर्धा: तालाबंद मकान में सेंध लगाते हुए चोर ने सोने, चांदी के आभूषण ऐसा कुल 60 हजार रुपयों का माल चुराया़ उक्त वाकिया सावंगी मेघे थाना क्षेत्र के सुखकर्तानगरी में सामने आया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास मोक्षचंद्र वानखडे (36) मकान को ताला जडकर बाहरगांव गये थे़ मध्यरात्रि दौरान चोर ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड कर भितर प्रवेश किया। अलमारी में रखी सोने चेन, कान की बाली, अंगुठी, चांदी के आभूषण व बर्तन ऐसा कुल 60 हजार रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया। वानखडे परिवार जब घर लौटा तो चोरी की बात प्रकाश में आयी़ प्रकरण में सावंगी पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरो की तलाश शुरु कर दी है।

admin
News Admin