Wardha: 3 ठिकाणों पर छापेमारी, लाखो का गुटका व तंबाकु जब्त

वर्धा: खुपिया जानकारी के आधार पर पुलिस अधीक्षक के क्राईम इंटेलिजन्स टीम ने सोमवार की देरशाम शहर के तीन प्रतिष्ठानो पर छापा मारा. इसमें बडी मात्रा विभिन्न कंपनियों का सुगंधीत तंबाकु व गुटका बरामद होने से खलबली मच गई़ देर रात तक कार्रवाई चल रही थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के मोहता मार्केट व बढे चौराहे पर स्थित प्रिया ट्रेडींग कंपनी में अवैध रुप से प्रतिबंधीत गुटका व सुगंधीत सुपानी का माल संचित कर रखा हुआ था़ इसकी भनक क्राईम इंटेलिजन्स टीम को लगी़ खुपिया जानकारी के आधार पर टीम ने मोहता मार्केट स्थित दूकान में छापा बोल दिया़ जहां से बडी मात्रा में माल कब्जे में लिया गया़ दूसरी कार्रवाई मोहता मार्केट परिसर के पिछले हिस्से में एक प्रतिष्ठान पर की गई.
वहीं तीसरी कार्रवाई बढे चौक स्थित प्रिया ट्रेडिंग कंपनी हार्डवेअर & इलेक्ट्रील्स में हुई़ इस कार्रवाई से परिसर में हडकम्प मच गया था़ कंपनी के गोदाम से 19 विविध कंपनियों का सुगंधीत तंबाकू व गुटका जब्त किया गया.तीनों ठिकाणो से बरामद हुए माल की कींमत 20 लाख के करिब बताई गई.
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन के क्राईम इंटेलिजन्स टीम के सहा़ पुलिस निरीक्षक संदीप कापडे, कर्मचारी व शहर थाने के कर्मियों ने अंजाम दिया़ समाचार लिखे जाने तक प्रकरण में कार्रवाई चल रही थी़ सभी प्रतिष्ठान राजनीतिक दल से जुडे व्यक्ती के होने की जानकारी है.

admin
News Admin