Wardha: दहेज के लिए विवाहिता की प्रताड़ना, पति व अन्य तीन पर मामला दर्ज

वर्धा: दहेज के लिये विवाहिता की प्रताडना करने के मामले में पति व अन्य तीन लोगो के खिलाफ पुलगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है़ जानकारी के अनुसार नाचणगांव निवासी 26 वर्षीय युवती का विवाह अमरावती जिले के वरुड निवासी अमित अरविंद कडू से 7 जूलाई 2022 को हुआ था़ परंतु शादी के कुछ दिनों बाद ही पति द्वारा रुपयों की मांग होने लगी।
पिता से दहेज के पैसे लाने के लिये पति उसे शारिरीक व मानसिक रुप से प्रताडित करने लगा। इसमें परिवार के अन्य सदस्य भी उसका समर्थन कर रहे थे। प्रताडना से तंग आकर विवाहिता अपने मयके आ गई। जहां उसने पुलगांव थाने में पहुंच कर आपबिती कथन की़ विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने पति अमित कडू व अन्य तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी।

admin
News Admin