Wardha: MSEB का कनिष्ठ अभियंता अरेस्ट, 1 हजार की रिश्वत लेते पकडा गया

वर्धा: कृषि बिजली मिटर की डीमांड के ऐवज में किसान से एक हजार की रिश्वत स्विकारते महावितरण के कनिष्ठ अभियंता को एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगेहाथ दबोचा. उक्त कार्रवाई गिरोली अडेगांव के 33 केवी बिजली केंद्र में सामने आते ही खलबली मच गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौल निवासी किसान का गांव परिसर में सर्वे 80 आराजी 4.05 हेक्टयर खेती है. परिसर से कैनल गुजरा है. जहां से पानी सिंचाई के लिये बिजली मिटर लगाने के लिये किसान ने आवेदन किया था़ यही नहीं तो दस हजार रुपयों की आनलाईन डीमांड भी भरी़ इसकी रसिद भी किसान को प्राप्त हुई.
परंतु बिजली केंद्र के कनिष्ठ अभियंता वासुदेव पारिसे ने किसान को डिमांड के बाद आगे की प्रक्रिया के ऐवज में रिश्वत की मांग की. पश्चात 1 हजार रुपये में बात पक्की हुई़ इस बारे में किसान ने वर्धा एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज की थी. प्रकरण की जांच के बाद सोमवार को एसीबी की टीम ने तय समय व जगह पर जाल बिछाये रखा. जैसे ही कनिष्ठ अभियंता वासुदेव पारिसे ने रिश्वत की राशी स्विकारी, वैसे ही टीम ने उसे रंगेहाथ धरदबोचा.
इस कार्रवाई से महावितरण के खेमे में खलबली मच गई. कार्रवाई को नागपुर एसीबी के पुलिस अधीक्षक राहुल माकणीकर के मार्गदर्शन में वर्धा के पुलिस उपअधीक्षक डी.सी. खंडेराव के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक संदिप थडवे, पुलिस उपनिरीक्षक रविंद्र बावनेर, पुलिसकर्मी संतोष बावणकुले, सिपाई कैलास वालदे, प्रितम इंगले ने अंजाम दिया़

admin
News Admin