Wardha: राज्य सरकार को असंवैधानिक बताने वाले आदित्य ठाकरे को नितेश राणे ने कुछ यूँ ज़वाब दिया

वर्धा: पहिल्या भारतीय जनता पार्टी के विधायक नितेश राणे का ठाकरे परिवार पर हमला लगातार जारी है.वर्धा के आर्वी में आयोजित पार्टी के कार्यकर्त्ता सम्मेलन में आदित्य ठाकरे पर राणा ने जोरदार हमला बोला। राणे ने आदित्य ठाकरे के उस बयान का जवाब दिया जिसमे आदित्य मौजूदा सरकार को असंवैधानिक बता रहे है.
राणे ने कहा की शिंदे-फडणवीस सरकार को असंवैधानिक बताने वाले आदित्य के पिता का पद ही असंवैधानिक साबित हो रहा है.राणा में कहा की जो पार्टी प्रमुख का पद ही जो खुद असंवैधानिक साबित हो रहा हो उसे सरकार पर बोलने का अधिकार ही नहीं है. धनुषबाण मुख्यतः बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना का चिन्ह है. ईडी किसी के घर में बस ऐसे ही किसी के घर में चाय पीने नहीं जाती।
सूचना मिलने के बाद एजेंसी जाँच करती है.अगर किसी ने भ्रष्टाचार नहीं किया है तो कुछ कहने की जरूरत नहीं है.महाविकास आघाडी की सरकार के दौरान हमारे घर तोड़े गए.झूठे मुक़दमे लगाए गए गिरफ़्तार किया गया.
सोशल मीडिया की पोस्ट के आधार पर नेताओं की गिरफ़्तारी की गई.वो अगर दोषी के रूप में दिखाई देते है तो ईडी की कार्रवाई को लेकर हंगामा क्यों? सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय को जो योग्य लग रहा है वह हो रहा है उस पर मेरा ज्यादा बोलना उचित नहीं।

admin
News Admin