Wardha: प्रॉपर्टी कब्ज़ा मामला; पुलिस ने आरोपी ऐजाज को किया गिरफ्तार
वर्धा: शहर के गोंडप्लाट परिसर स्थित प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जे के प्रकरण में लिफ्त आरोपी एजाज उर्फ बबलू रफिक शेख (38) को आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है़ उसे न्यायालय में पेश करने पर 30 मई तक पुलिस कस्टडी प्राप्त कर ली है।
ज्ञात हो कि, शहर के गोंड प्लॉट स्थित मृत महिला की प्रॉपर्टी पर पुलिसकर्मी ने अवैध कब्जा जमाया़ फर्जी दस्तावेज व मृत्यु प्रमाणपत्र के आधार पर प्रॉपर्टी अपने माँ के नाम करवा ली़ कुछ दिनों पहले मारवाडी मोहल्ला स्थित एक प्रॉपर्टी के प्रकरण में पुलिस ने खडसे लेआऊट निवासी एजाज उर्फ बबलू रफिक शेख को हिरासत में लिया था़ उससे पुछताछ में सामने आया कि, गोंडप्लाट स्थित प्रॉपर्टी के भी फर्जी दस्तावेज उसने ही बनाये।
इसके लिए उसने पुलिसकर्मी संदीप खरात को मदद की़ पश्चात संदीप ने यह प्रॉपर्टी अपने माँ के नाम करवा ली़ यही नहीं तो मकान खाली कर जेसीबी की मदद से इसे गिरा दिया़ पहले प्रकरण में एजाज की जेल रवानगी कर दी गई थी। एक प्रक्रिया पुर्ण कर आर्थिक अपराध शाखा ने अब एजाज को गोंडप्लाट स्थित प्रॉपर्टी प्रकरण में पुन: हिरासत में लेकर 30 तक पीसीआर प्राप्त कर लिया है। प्रकरण में लिफ्त आरोपी पुलिसकर्मी ने फिलहाल हिरासतपूर्व जमानत प्राप्त करने की जानकारी है। एजाज से पुछताछ में अन्य कुछ गंभीर मामले उजागर होने की संभावना पुलिस ने जताई है। एजाज के जरिये गोंडप्लाट प्रॉपर्टी के संदर्भ में भी कई गंभीर राज उजागर होने की संभावना है।
admin
News Admin