Wardha: रेत से लदा ट्रैक्टर जब्त, 4 के खिलाफ FIR

वर्धा: चोरी छीपे रेती की तस्करी करते चार लोगो के पुलिस ने कार्रवाई की़ उनसे रेत से लदा ट्रैक्टर-ट्रॉली ऐसा कुल 7 लाख 16 हजार 800 रुपयों का माल जब्त किया गया. उक्त कार्रवाई को देवली थाना क्षेत्र के सोनेगांव आबाजी में अंजाम दिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवली पुलिस को सोनेगांव आबाजी में रेत की तस्करी होने की भनक लगी. इसके आधार पर पुलिस टीम ने गांव में छापामार कार्रवाई की. इसमें देवली के इंदिरानगर निवासी नितेश अशोक बावनकर सहित सतीष महादेव पारिसे, धनराज चरणदास निंबोरे, महेश उर्फ गजानन मनोहर भानारकर ट्रेक्टर से रेत की तस्करी कर रहे थे.
उनसे ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 32 एएच 8709 व रेत से लदी ट्रॉली क्रमांक एमएच 32 एएच 8568, डेढ ब्रास रेती व अन्य सामग्री ऐसा कुल 7 लाख 16 हजार 800 रुपयों का माल जब्त किया गया. इस कार्रवाई से गांव में खलबली मच गई़ प्रकरण में पुलिस ने चारो के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है.

admin
News Admin