Wardha: ट्रैक्टर पलटा चालक-मालक की मौत

वर्धा: काटोल से खेती का साहित्य लेकर निकला ट्रैक्टर वलनी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया.ट्रैक्टर को चालक मालक जो खुद किसान भी है हरिराम मारोतराव घागरे चला रहा था.ट्रक के पलटने के बाद कृषि साहित्य के नीचे दबाने से हरिराम गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.जिसे ग्रामीणों ने तुरंत कारंजा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत हरिराम की सेलगाव(उमाटे) में खेती है.खेती को बाउंड्री कंपाउंड डालने के लिए सीमेंट और लोहे के पोल ट्रैक्टर में लादकर वो अपने खेत जा रहा था तभी यह दुर्घटना हुई.

admin
News Admin