Washim: फलबाग की खेती के लिए शास्त्रोक्त मार्गदर्शन करने की मांग

- तालुका कृषी विभाग ने ध्यान देना आवश्यक
रिसोड: रिसोड तालुका में इन दिनो बेभरोसे मौसम व अनाज फसलो के उत्पादन से किसानो को आय का एक मुख्य स्त्रोत करके फलबाग की खेती की ओर किसाने मोड रहे है़,अभी दमदार बारिश होने से किसान विविध फलपेडो की खेती कर रहे है़ लेकिन ऐसी खेती करते समयी रिसोड तालुका के कृषी विभाग से तंत्रशुद्ध मार्गदर्शन नही मिलने का चित्र नजर आ रहा है़ कृषी विभाग मार्फत फलबाग की खेती के लिए महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार गैरंटी योजना, भाऊसाहेब फुंडकर फळबाग लागवड योजना चलायी जाती है.
लेकिन इन योजना की जानकारी सभी किसानो को नही पंहुचती है जिस से किसान स्वखर्च से विविध फलपेडो की पौधे लाकर अशास्त्रीय पद्धती से रोपाई करते है़ परिणाम तहा ऐसे फळबाग खेती का उत्पादन शुरु होने के पुर्व ही सुखते है़ अथवा विविध रोगो से नष्ट हो जाते है़ जिस से किसानो को बडा नुकसान होता है़,इसे टालने केलिए कृषी विभाग ने किसानो को तंत्रशुद्ध मार्गदर्शन करने की मांग किसानो व्दारा किए जा रही है़

admin
News Admin