समृद्धी महामार्ग पर फिर दुर्घटना, ट्रक ने अज्ञात वाहन को मारी जोरदार टक्कर; चालक की दर्दनाक मौत

वाशिम: समृद्धी महामार्ग पर दुर्घटनाओं का एक और खौफ़नाक सिलसिला आज फिर जारी रहा, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने अज्ञात वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि मृतक की पहचान नहीं हो सकी।
शाम के समय वाशीम जिले के कारंजा–दारव्हा मार्ग पर, पहले मलबा-भरा एक तेज रफ्तार मालवाहक वाहन दो पेट्रोलिंग मोटरसाइकिलों को टक्कर मारने की हद तक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल घायल हुए।
दूसरी घटना में, समृद्धी महामार्ग पर जाने वाले ट्रक (एमएच 42 बीएफ 5725) को चालक की नींद आ जाने के चलते उसे नियंत्रित नहीं कर पाया और उसने एक पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस अप्रिय घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई, परंतु मृतक की पहचान संभव नहीं हो पाई और घटना स्थल पर यातायात प्रभावित हुआ

admin
News Admin