समृद्धि महमार्ग में फिर हादसा, ईको स्पोर्ट कार का फटा टायर

वाशिम: समृद्धि महामार्ग में दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है.वाशिम जिले के मंगरूलपीर पुलिस स्टेशन के अधीन आने वाले समृद्धि महामार्ग के परिसर में एक ईको स्पोर्ट कार दुर्घटना का शिकार हो गई.यह हादसा कार का टायर फटने की वजह से हुआ.हादसे में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए है जबकि दो अन्य को हल्की चोटें आयी है.घायलों को इलाज के लिए कारंजा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इस दुर्घटना के बारे में पता चला है की नाशिक के ओर से नागपुर की दिशा में तेज गति से आ रही ईको स्पोर्ट कार का बीच सड़क अचानक टायर फट गया.और कार दुर्घटना का शिकार हो गयी.इस हादसे में कार बुरी तरह से छतिग्रस्त हुई है.सभी घायल नाशिक जिले के होने की जानकरी सामने आयी है.

admin
News Admin