ग्राम पंचायत चुनाव, दोपहर 3.30 बजे तक 58.99 प्रश हुआ मतदान

- 4,658 उम्मीदवारों का भाग्य एवीएम में बंद
- 20 को होगा भाग्य का फैसला
वाशिम: जिले में रविवार को ग्राम पंचायत के लिए हो रहे मतदान में दोपहर 3.30 बजे तक 58.99 प्रश मतदान हुआ है और अब मतदान में तेजी से होने से शाम 5.30 बजे तक 77 प्रश से अधिक मतदान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. जिले के 490 ग्राम पंचायतों में से 287 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ़ इस में 10 ग्राम पंचायतों के सरंपच और 553 सदस्य निर्विरोध चुनकर आए हैं. जिस से रविवार को 277 ग्रा.पं. के 3,753 सदस्य और 102 सरपंच पदों के लिए मतदान हुआ.
जिले की 277 ग्राम पंचायतों के 872 प्रभागों के सदस्य, सरपंच के चुनाव के लिए सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान हुआ़ इस में 277 ग्राम पंचायतों के लिए 4,658 उम्मीदवारों का भाग्य एवीएम में बंद होकर इनके भाग्य का फैसला 20 दिसबंर होने वाला है. मतदान शुरु होने के बाद सुबह मतदान की गति सामान्य रही़ जिस से पहली फेरी में सुबह 11.30 बजे तक 23.84 प्रश वोविंग हुआ जबकि बाद में मतदान में गति कम हुई. दोपहर 1.30 बजे तक 42.02 प्रश तो 3.30 बजे तक 58.99 प्रश मतदान हुआ.
जिले में बड़ी ग्राम पंचायतों के साथ छोटी ग्राम पंचायतों में गुटों गुटों की राजनीति नजर आयी़ जिले में 490 ग्राम पंचायत व 1 ग्राम मंडल होकर इन में से 287 ग्रा.पं. का कार्यकाल खत्म होने से 18 दिसंबर को आम चुनाव लिए गए. इस बार सरपंच पद का चुनाव सीधे नागरीकों में से होने से चुनाव में विशेष रंगत नजर आयी़ इस बीच आपसी समन्वय से इन ग्रा.पं. में से 10 ग्रा.पं. के चुनाव निर्विरोध हुए है़ जिस से 3,076 सदस्य व 902 सरपंच पद के लिए कुल 4 हजार 658 उम्मेदवारों में लढत हुई.
मतगणना 20 को
इस चुनाव की मतगणना 20 दिसंबर को हो रही है. जिससे विजयी उम्मीदवार की घोषणा की ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है़ इस चुनाव के लिए कुल 3,67,421 मतदाता पात्र होकर इस में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,89,520 तो महिला मतदाताओं की संख्या 1,77,900 है़ चुनाव शांति पूर्ण से करवाने के लिए पुलिस विभाग की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

admin
News Admin