जितेंद्र अव्हाड विनयभंग केस- यशोमति ठाकुर का सवाल भीड़ से महिला को हटाना अत्याचार कैसा?

वाशिम: पूर्व कैबिनेट मंत्री जितेंद्र अव्हाड पर दर्ज हुए विनयभंग के मामले को लेकर अलग-अलग तरह की राजनीतिक प्रतिक्रियाऐं आ रही है.इसी बीच भारत जोड़ो यात्रा में पहुंची राज्य की पूर्व महिला एवं बालकल्याण मंत्री यशोमति ठाकुर ने इस मामले को लेकर सवाल उठाया है.कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए सवाल के ज़वाब में यशोमति ठाकुर ने कहां की भीड़ में किसी महिला को हटाना विनयभंग कैसे हो सकता है? विनयभंग क्या होता है वह बता सकती है.उन्होंने कहा की एक मामले में एक महिला को इस कदर मारा गया की उसके गुप्तांग तक से ख़ून निकल गया लेकिन आरोपी पर मामला तक दर्ज नहीं हुआ.उन्होंने कहां की वर्तमान में राजनीति किसी भी विषय में हो सकती है.सवाल तो यह है की अब लोकतंत्र है या नहीं?

admin
News Admin