पूजा खेड़कर के प्रशिक्षण पर लगी एक हफ्ते की रोक, वाशिम जिलाधिकारी बुवनेश्वरी एस ने लिया निर्णयन
वाशिम: पूजा खेड़कर मामले (Pooja Khedkar Case) को लेकर राज्य की सियासत सहित देश की सियासत भी गरमाने लगा है। पुणे (Pune) से शुरू हुआ मामला अब दिल्ली (Delhi) तक पहुंच गया है। ओबीसी सहित दिव्यांग प्रमाणपत्र (OBC & Disability Certificate) को लेकर लगे आरोपों के बाद वह सही है की नहीं इसको लेकर जाँच शुरू हो गई है। इसी बीच खेड़कर के अकोला में होने वाले प्रशिक्षण पर एक हफ्ते की रोक लगा दी है। 15 से 19 जुलाई के बीच अकोला आदिवसी विभाग में प्रशिक्षण होना था, लेकिन प्रमाणपत्रो की जाँच के मद्देनजर वाशिम जिलाधिकारी बुवनेश्वरी एस (Buwaneshwari S.) ने प्रशिक्षण पर एक हफ्ते की रोक लगाने का निर्णय लिया।
पूजा पर भारतीय प्रशासनिक सेवा (यूपीएससी) में चयनित होने के लिए विकलांगता और ओबीसी आरक्षण कोटा का दुरुपयोग करने का आरोप है। पूजा की विकलांगता और ओबीसी सर्टिफिकेट की जांच पुलिस करेगी. प्रमाणित करने वाले डॉक्टर से भी पूछताछ की जाएगी। प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए दो बार आवेदन किया था।
admin
News Admin