पूजा चौहान मामले को याद कर भावुक हुए संजय चौहान, कहा- लगा नहीं था दोबारा समाज की सेवा कर पाऊंगा

वाशिम: राज्य सरकार के मंत्री संजय राठोड ने पूजा चौहान मामले को याद कर भावुक हो गए। राठोड ने कहा, "मेरे साथ एक दुखद घटना हुई, जिसके कारण मुझे मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। उस समय मैंने नहीं सोचा था कि मैं दोबारा समाज की सेवा कर पाऊंगा।" रविवार को वाशिम के पोहरादेवी में 135 फीट ऊंचे सेवाध्वज की स्थापना, संत श्री सेवालाल महाराज की पंचधातु घुड़सवारी प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम बोलते हुए यह बात कही।
राठोड ने आगे आगे कहा, "मेरे मुश्किल समय में र्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस साथ खड़े रहे, समाज ने ताकत दी और आज मैं फिर पोहरादेवी में करोड़ों लोगों के साक्षी के रूप में खड़ा हूं।"
मुख्यमंत्री के सामने रखे 28 मांग
अपने संबोधन के दौरान राठोड ने बंजारा समाज को लेकर मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने 28 मांग वाली सूची सौपी। जिसमें राठोड ने बंजारा समाज को एससी-एसटी कैटेगरी में शामिल करने, क्रीमीलेयर को हटाने, पोहरादेवी का विकास, बंजारा समाज के युवकों को छात्रावास सहित विविध मांगे शामिल थी।

admin
News Admin