संजय राठोड ने बंजारा समाज को एससी-एसटी कैटेगरी में शामिल करने की मांग, कहा- मौजूदा व्हीजेएनटी में नहीं मिल रहा न्याय

वाशिम: राज्य के खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री संजय राठोड (Sanjay Rathod) ने बंजारा समाज को लेकर बड़ी मांग की है। राठोड ने बंजारा समाज को मौजूदा व्हीजेएनटी कैटेगरी से अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति में सम्मलित करने की मांग की है। रविवार को वाशिम के पोहरा देवी मंदिर में ध्वज लोकार्पण कार्यक्रम में बोलते हुए राठोड ने यह मांग की है।

admin
News Admin