Washim: जिले में 5 संक्रमित मरीजों की वृध्दि, 3 मरीजों को डिस्चार्ज

वाशिम: जिले में गत कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव हो रहा है़ जिले में मंगलवार को 5 नए संक्रमित मरीजों की वृध्दि तथा 3 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. संक्रमित मरीजों में मालेगांव शहर व तहसील के मरीजों का समावेश है़ जिस से अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 47,778 हो गई है़ तो अब तक जिले में उपचार के बाद ठीक होने से 47,123 को मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.
11 मरीजों पर उपचार जारी
प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में अब तक कुल पाजिटिव 47,778 मरीज है़ इन में से 47,123 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़ 7 फरवरी 2023 तक जिले में कुल 641 मरीजों की मौत दर्ज की गई है़ तो जिले में अभी 11 कोरोना मरीज उपाचारार्थ होने की जानकारी मिली है़

admin
News Admin