Washim: वैभव वाघमारे होंगे जिला परिषद के सीइओ, राज्य सरकार ने की नियुक्ति
वाशीम: राज्य सरकार ने वैभव वाघमारे को वाशिम जिला परिषद का नया मुख्या कार्यकारी नियुक्त किया गया है। बुधवार को सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।
2019 बैच के आईएएस अधिकारी वाघमारे वार्तमान में आईटीडीपी परियोजना के मुख्या अधिकारी सहित गड़चिरोली में अहेरी विभाग के उपजिलाधिकारी पद पर कार्यरत हैं।
admin
News Admin