Yavatmal: सर्पदंश से महिला की मौत, कुलर में छिपा था सांप

पुसद. तहसील के भोजला में रहनेवाली महिला उषाबाई तोरडमल की सर्पदंश से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार तहसील के भोजला निवासी उषाबाई तोरडमल 15 अक्तूबर की सुबह 11 बजे के करीब घर की साफ सफाई कर रही थीं. तभी घर के एक छोर पर स्थित कुलर में जहरीला सांप छिपकर बैठा हुआ था.
इस बारे में घर के अन्य सदस्यों को कोई खबर नहीं थीं. उषाबाई तोरडमल साफ सफाई के काम में इतनी मग्न थी. तभी सांप ने उषाबाई को दंश कर लिया. उसे तत्काल पुसद के अस्पताल में लाया गया. जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.

admin
News Admin