पुल निर्माण को लेकर पार्थिव शरीर को सड़क पर रख ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

यवतमाल: जिले के रालेगांव तहसील के लाडकी गांव में 12 सितंबर को एक व्यक्ति नाले में आई बाढ़ में बाह गया था। मंगलवार को व्यक्ति का शव पानी में तैरता दिखाई दिया। इसके बाद गर्मिणो में मृत देह को सड़क पर रख कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने नाले के ऊपर पुल बनाने की मांग की। जब तक प्रशासन लिखित में आश्वास नहीं देता तब तक आंदोलन चलता रहेगा ऐसी घोषणा आंदोलनकारियों ने की।
इस आंदोलन के कारण लाडकी से यवतमाल मार्ग पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलते ही कार्यकारी अभियंता यवतमाल अनिल टोडे, अभियंता किशोर नागरे, अली शेख ने आद्नोलंकारियों से मुलाकात की और 15 नवंबर तक पुल के निर्माण के संबंध में ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण रास्ते से हटे और शव का अंतिम संस्कार किया।

admin
News Admin