Yavatmal: खेत में गए किसान पर गिरी बिजली, हुई मौत

यवतमाल: जिले के झरी तहसील के कारेगाव में एक किसान पर बिजली गिर गई, जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक किसान का नाम लखु रामू धुर्वे (40) के रूप में की गई है। यह घटना गुरुवार शाम को हुई। किसान अपने खेत में बैल चराने गया था, जहां वह बिजली की चपेट में आ गए। वहीं कुछ दूर में मौजूद अन्य किसानों ने इस बात की जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने पंचनामा कर मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

admin
News Admin