Yavatmal: यवतमाल विधानसभा क्षेत्र के रास्ता निर्माण के लिए 50 करोड 9 लाख रुपए हुए मंजुर, जल्द शुरु होंगे विकासकार्य

यवतमाल. ट्रान्सपोटींग, और विकास में रास्तों की अहम भूमिका होती है, इसे ध्यान में लेकर पुर्व पालकमंत्री तथा यवतमाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक मदन येरावार के प्रयासों से क्षेत्र में 7 राज्यमार्ग तथा 11 प्रमुख जिला मार्ग इस तरह 18 मार्गों में सुधार के लिए लगभग 50 करोड 9 लाख रुपयों का निधी सरकारी स्तर पर मंजुर किया गया है, इस राशि से जल्द ही विकासकामों की शुरुआत होंगी.
ग्रामीण ईलाकों में विकास प्रक्रीया को गति देने के लिए रास्तों के महत्व को देखते हुए सरकार ने ग्रामीण ईलाकों की सडकों को बनाने को प्राथमिकता दी है, जिससे ग्रामीण ईलाकों में भी शहरी तर्ज पर दर्जेदार और क्वालीटीयुक्त रास्तों के निर्माण के लिए आग्रही विधायक मदन येरावार के प्रयासों से यवतमाल विधानसभा निर्वाचनक्षेत्र के लिए 50 करोड से अधिक की राशि मंजुर हुई है.
इस निधी से बामणी-बल्लारपुर-चंद्रपुर-यवतमाल-अमरावती-चिखलवर्धा-खंडवा इन राज्यमार्ग भाग-1 के लिए 2 करोड 50 लाख, भाग-2 कें लिए 2 करोड 50 लाख,आर्वी-वर्धा-वायगांव-रालेगांव-सोनखास-घाटंजी-पारवा-मांडवी रास्ता सुधार के लिए 2 करोड 50 लाख, इसी रास्ते पर पुल के निर्माण के लिए 2 करोड,आर्वी-वर्धा-वायगांव-रालेगांव-सोनखास-घाटंजी रास्ता सुधार के लिए 4 करोड 20 लाख,मंगरुलपीर-दारव्हा-जवला-अकोलाबाजार-घाटंजी-शिवणी रास्ता सुधार के लिए 8 करोड,हिवरी-नाकापार्डी-लोणी रस्ता सुधार के लिए 7 कोटी 50 लाख, टाकली-भिसणी-सावर रास्ता सुधार के लिए 2 करोड.
वाघापुर-किटा-कापरा रास्ते पर पुल निर्माण के लिए 1 करोड 50 लाख,मंगरुल-बोरी गोसावी-वडगाव गाढवे रास्ते में सुधार के लिए 2 करोड 50 लाख, टाकली-भिसणी-कापरा रास्ता सुधार के लिए 1 करोड 50 लाख , सुकली-धानोरा-वडगांव पुलिस स्टेशन-हातगांव-सायखेडा-रुई रास्ता सुधार करने के लिए 2 करोड 50 लाख,पांढरी-घोडखिंडी रास्ता सुधार के लिए 4 करोड रुपए,कामठवाडा-चाणी-चिकणी-वडगाव गाढवे-मंगरुल रास्ते में सुधार के लिए 2 करोड 58 लक्ष,मालखेड-लाडखेड-पाथ्रडदेवी-महातोली-शिवणी रास्ता सुधार करने के लिए 3 करोड 81 लाख रुपयों के कामों को मंजुरी प्रदान की गयी है.
ग्रामीण ईलाकों के रास्तों को प्राथमिकता-विधायक मदन येरावार
किसानों ने उत्पादीत किए हुए कृषी उपज को बाजारपेठ उपलब्ध होना जरुरी है, इसके लिए यवतमाल विधानसभा निर्वाचनक्षेत्र के ग्रामीण ईलाकों में भी शहरी ईलाकों की तर्ज पर रास्तों की निर्मिती की जा रही है, नए सिरे से निर्माण हुए कामों में प्रमुख जिला मार्ग के 11 कामों का समावेश किया गया है.एैसी जानकारी विधायक मदन येरावार ने दी.

admin
News Admin