Yavatmal: दोपहिया और एसटी की आमने-सामने टक्कर, मौके पर ही व्यक्ति की मौत

यवतमाल: केलापुर तहसील में पाटन से बोरी मार्ग पर अहेरल्ली गांव के पास एसटी और दोपहिया वाहन के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोपहिया सवार धनोरा निवासी रामदास तुदमवार की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, रामदास किसी काम से अपनी दो पहिया हीरो फैशन क्रमांक MH29 -Y4914 आदिलाबाद के रास्ते जा रहे थे। जैसे ही वह अहेरल्ली गांव के पास एक रेलवे सुरंग के पास पहुंचे सामने से आती एसटी बस क्रमांक MH40-AD 6062 से उनके वाहन की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में उनके सिर पर गंभीर चोट लगी। वहां मौजूद लोगों ने रामदास को ऑटो में रखा और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

admin
News Admin