Yavtamal: हर्षी परिसर में कुल्हाडी से सिर पर मारकर व्यक्ति की हत्या, पोफाली पुलिस ने हत्यारे को पकडा

उमरखेड. तहसील के पोफाली पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले हर्षी परिसर में एक व्यक्ति की कुल्हाडी से हमला कर हत्या किए जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. मृतक का नाम महागांव तहसील के बरगेवाडी घोनसरा निवासी ज्ञानेश्वर भीमराव बरगे (55) बताया गया है. वहीं हत्यारे का नाम हर्षी निवासी गजानन मुकाडे है.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह पोफाली पुलिस थाने के थानेदार राजीव हाके को पुसद शहर पुलिस थाने के पीएसआई लोहकरे ने जानकारी दी कि हर्षी गांव से ज्ञानेश्वर बरगे का शव अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. शव का पोस्टमार्टम करने के बाद सिर पर तीक्ष्ण हथियार से हमला किए जाने के गहरे घाव नजर आ रहे है. व्यक्ति की हत्या किए जाने की आशंका है.
इसीलिए ग्रामीण अस्पताल में आकर शव की जांच करने की बात कही. जिसके बाद थानेदार राजीव हाके अपने सहयोगी कर्मचारी प्रकाश बोंबले व राम गडदे के साथ पुसद ग्रामीण अस्पताल पहुंचे. लेकिन तब तक चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया था. इस समय पीएसआई लोहकरे द्वारा मृतक के सिर के घाव की ली गई तस्वीरों का अवलोकन थानेदार ने किया.
मृतक के सिर पर जो गहरें घाव पाए गए वह तीक्ष्ण हथियार के होने का संदेह आने पर थानेदार ने मृतक के रिश्तेदारों के साथ विस्तृत जांच पडताल की. उन्होंने घटना को लेकर कोई जानकारी नहीं होने की बात बतायी. इसके बाद मृतक का इनक्वेस्ट पंचनामा उसमें दिखाई दिए गए जख्मों व स्वरूप को ध्यान में लेने के अलावा पी.एम. नोटस के कॉलम 17 में जख्मों का उल्लेख व दिए गए मृत्यु के कारणों के साथ ही चिकित्सक व मृतक के रिश्तेदारों की जांच पडताल के बाद अज्ञात हत्यारे के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया.
इसके बाद जांच पडताल में मृतक के रिश्तेदार पर संदेह आने से उनके जबाव में अंतर पाया गया. इस समय मृतक के हर्षी निवासी रिश्तेदार गजानन मुकाडे ने टालमटोल जवाब दिए. जिसके बाद पुलिस ने गजानन मुकाडे पर संदेह जताते हुए उसे भरोसे में लेकर पूछताछ की. पश्चात गजानन मुकाडे ने ज्ञानेश्वर बरगे की कुल्हाडी से सिर पर हमला कर हत्या करने की बात कबूल की. इतना ही नहीं तो ज्ञानेश्वर बरगे की हत्या करने के बाद उसे स्वयंम अस्पताल में लाकर अलग मोड देने का प्रयास करने की बात कबूल की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गजानन मुकाडे को हिरासत में ले लिया है.
मामले की जांच पुलिस अधीक्षक डॉ. पवन बनसोड, अपर पुलिस अधीक्षक पीयूष जगताप, उपविभागीय पुलिस अधिकारी आदित्य मिलखेलकर, एलसीबी पुलिस निरीक्षक प्रदीप परदेशी के मार्गदर्शन में पोफाली पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक राजीव हाके, उपनिरीक्षक राजेश पंडित, शाम लांडगे, हर्षद पंडीतर, राम गडदे, प्रकाश बोंबले कर रहे है.

admin
News Admin