Akola: पूर्व विधायक चैनसुख संचेती का वाहन हुआ दुर्घटना का शिकार

अकोला: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक चैनसुख संचेती का वाहन बुधवार को दुर्घटना का शिकार हो गया। सामने से आती एक एसटी बस संचेती के वाहन को टक्कर मार दी। यह यह हादसा उस समय हुआ जब संचेती बुलढाणा से अमरावती जा रहे थे। वाहन में संचेती समेत ड्राइवर और भतीजा भी गाडी में मौजूद था। गनीमत यह रही की इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं लगी।
मिली जानकारी के अनुसार, अमरावती के रास्ते में जैसे ही संचेती का वाहन खामगाव दिशा की ओर बढ़ा तभी सामने से आती एसटी बस क्रमांक MH40N9135 ने जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि, संचेती के ड्राइवर नीलेश राजपूत ने सतर्कता दिखाते हुए वाहन पर कंट्रोल पा लिया और एक बड़ी घटना होने से टाल दी।

admin
News Admin