Akola: कलंबेश्वर में हाथभट्टी पर छापेमारी, 50 हजार का माल जब्त

अकोला: बुधवार को पुलिस की विशेष टीम ने कलंबेश्वर खेत परिसर में एक हाथभट्टी के शराब अड्डे पर छापेमारी कर 50 हजार रू. का माल जब्त किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी के विशेष टीम को अपराधियों की खोजबीन के दौरान जानकारी मिली कि एक व्यक्ति कलंबेश्वर खेत परिसर में अवैध रूप से देशी शराब की हाथभट्टी चलाई जा रही है और शराब की बिक्री हो रही है
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करने पर उन्हें हरिभाऊ सोलंके (54) निवासी नया प्लाट, चांदुर यह शराब की भट्टी पर शराब बेच रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 20 लीटर शराब, 180 लीटर सड़ा हुआ महुवा तथा अन्य सामग्री इस तरह कुल मिलाकर 50 हजार रू. मूल्य का माल जब्त किया. उसके खिलाफ पुराना शहर पुलिस स्टेशन में महाराष्ट्र शराब निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक विलास पाटिल और उनकी टीमों ने की.

admin
News Admin